मेरठ, जुलाई 23 -- रात नौ बजे मेरठ सिटी स्टेशन पहुंचने वाली खुर्जा-मेरठ पैसेंजर का समय बदल गया है। अब यह ट्रेन मेरठ सिटी स्टेशन पर रात 10 बजे पहुंचेगी। मंगलवार को रेलवे ने ट्रेन का संशोधित समय जारी कर दिया। ट्रेन के खुर्जा से हापुड़ के समय में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है, लेकिन हापुड़ से मेरठ के बीच आने वाले सभी स्टेशन कैली, खरखौदा, चंदसारा और नूरनगर के आगमन समय में परिवर्तन किया गया है। अब यह ट्रेन हापुड़ स्टेशन पर पहले की तरह रात 7:40 बजे तो आएगी और 7:50 बजे मेरठ सिटी स्टेशन को रवाना होगी लेकिन खरखौदा स्टेशन पर 8:13 बजे के बजाए 8:25 बजे पहुंचेगी। चंदसारा स्टेशन पर 8:22 बजे के बजाय 8:40 बजे पहुंचेगी। नूरनगर हाल्ट पर 8:30 बजे के बजाय 8:48 बजे पहुंचेगी। यहां 8:49 बजे चलकर रात 10 बजे मेरठ सिटी पहुंचेगी। यहां से सिटी स्टेशन पहुंचने में ट्रेन क...