आजमगढ़, जून 22 -- आजमगढ़, संवाददाता। अब बस एक क्लिक से मिलावटखोरों के खिलाफ जिले में कार्रवाई शुरू हो गयी है। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की ओर से ऐप जारी होने के बाद सौ से अधिक खाद्य सामग्री की दुकानों पर क्यूआर कोड के स्टीकर चस्पा कर दिये गए हैं। उपभोक्ता क्यूआर कोड को मोबाइल ऐप से स्कैन कर आनलाइन शिकायतें दर्ज करा रहे हैं। उक्त शिकायतों के आधार पर मिलावटखोरों के खिलाफ अधिकारियों द्वारा कार्रवाई भी शुरू कर दी गयी है। मिलावटखोरों पर नकेल कसने के लिए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने शासन के निर्देश पर नई पहल शुरू की है। खाद्य पदार्थों में मिलावट रोकने के लिए 'फूड सेफ्टी कनेक्ट ऐप' लांच किया है। इस ऐप के माध्यम से अब मिलावटखोरों के खिलाफ शिकायत दर्ज करने के लिए उपभोक्ताओं को इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। ऐप लांच करने के साथ ही ख...