वरिष्ठ संवाददाता, नवम्बर 8 -- Eye Transplant: आंखों में सबसे अहम हिस्सा होता है कार्निया। यहीं से आंखों को दृष्टि मिलती है। आमतौर पर एक कार्निया के प्रत्यारोपण से एक आंख की रोशनी वापस मिलती थी। इस तस्वीर को ब्रिटेन में रहने वाले भारतीय मूल के चिकित्सक डॉ. हरमिंदर सिंह दुआ ने बदल दिया है। डॉ. हरमिंदर ने कार्निया की छठीं लेयर की खोज की है। इस लेयर को उनके नाम पर 'दुआ लेयर' कहा गया है। इसने नेत्र प्रत्यारोपण की दुनिया में एक नई क्रांति ला दी है। इस खोज से अब एक कार्निया से तीन मरीजों की आंखों में रोशनी लौटाई जा सकती है। शुक्रवार को गोरखपुर के गुलरिहा के रिजार्ट में आप्थलमोलाजिकल सोसाइटी की राज्य स्तरीय कांफ्रेंस गोरक्षआईकान- 2025 में डॉ. दुआ बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। तीन दिवसीय इस कांफ्रेंस का उद्घाटन शनिवार को सीएम योगी आदित्यनाथ कर सकते ...