धनबाद, मई 11 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता बीबीएमकेयू के धनबाद व बोकारो के बीएड सेमेस्टर तीन के छात्र-छात्राओं को अब अगले 20 दिनों तक एक अतिरिक्त पेडागोजी पेपर की पढ़ाई करनी होगी। उसके बाद सेमेस्टर तीन की परीक्षा ली जाएगी। परीक्षा फॉर्म नोटिस में 15 मई से थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा संभावित थी। सिलेबस में एक अतिरिक्त पेपर को जोड़ने के बाद अब बीएड सेमेस्टर तीन के छात्र-छात्राओं की परीक्षा जून में लेने की तैयारी है। सभी बीएड कॉलेजों से कहा जाएगा कि 20 दिनों तक उक्त पेपर की ऑनलाइन व ऑफलाइन क्लास कराएं। शनिवार को कुलपति प्रो. रामकुमार सिंह की अध्यक्षता में परीक्षा बोर्ड की बैठक हुई। जल्द ही विश्वविद्यालय की ओर से इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। उक्त प्रस्ताव को एकेडमिक काउंसिल से भी पारित कराया जाएगा। बीबीएमकेयू में अब तक सेकंड व थर्ड सेमेस्...