प्रयागराज, मार्च 8 -- प्रयागराज, संवाददाता। मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में चिकित्सा तकनीक में नवाचार को अपनाते हुए शुक्रवार को एआई तकनीक पर केंद्रित डिजिटल पैथोलॉजी की शुरुआत की गई। मेडिकल कॉलेज के पैथोलॉजी विभाग में आयोजित कार्यक्रम में आईआईटी मुंबई से जुड़े स्टार्ट-अप मेड प्राइम टेक्नालॉजी की ओर से दान किए गए संपूर्ण स्लाइड इमेजिंग सिस्टम के डिजिटल माइक्रोस्कोप का शुभारंभ हुआ। उद्धाटन मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ़ वत्सला मिश्रा, एसआरएन के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ़ अजय सक्सेना और पैथोलॉजी विभाग की अध्यक्ष डॉ़ कचनार वर्मा ने फीता काटकर किया। इस मौके पर प्राचार्य ने कहा कि जो अत्याधुनिक तकनीक कभी हम प्रदर्शनियों में देखते थे आज उस तकनीक से मरीजों के इलाज में मदद मिलेगी। पैथोलॉजी की इस अत्याधुनिक तकनीक से चिकित्सा के क्षेत्र में कॉलेज की वैश्व...