प्रयागराज, नवम्बर 17 -- मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएनएनआईटी) प्रयागराज ने दृष्टिबाधित छात्रों की पढ़ाई को आसान बनाने की पहल की है। संस्थान के केंद्रीय पुस्तकालय में एआई-सक्षम स्मार्ट चश्मों के लिए खास कॉर्नर शुरू किया गया है। यह चश्मा किताबों, दस्तावेजों और मोबाइल/कंप्यूटर स्क्रीन पर लिखे शब्दों को तुरंत आवाज में बदल देता है। इससे छात्र रियल टाइम में पढ़ाई सुनकर कर सकेंगे। सोमवार को उद्घाटन कार्यक्रम में एमएनएनआईटी के निदेशक प्रो. आरएस वर्मा और सक्शम के राष्ट्रीय संगठन मंत्री चंद्रशेखर मौजूद रहे। वर्तमान में संस्थान में 66 दृष्टिबाधित छात्र पढ़ रहे हैं, जिनमें से 12-15 छात्र शुरुआत में इस चश्मे का उपयोग करेंगे। परियोजना के प्रमुख अन्वेषक डॉ. धीरज आहूजा ने बताया कि यह तकनीक छात्रों की सीखने की गति और आत्मनिर्भरता बढ़ाए...