देहरादून, जुलाई 30 -- उत्तराखण्ड वन विकास निगम के डिपो में निगरानी और देखभाल अब एआई कैमरों से होगी। इसके लिए बुधवार को हरबर्टपुर डिपो में पायलट आधार पर एआई पावर्ड डिपो सर्विलांस सिस्टम का शुभारंभ वन मंत्री सुबोध उनियाल ने किया। एमडी जीएस पांडे के रिटायरमेंट से ठीक एक दिन पहले निगम मुख्यालय डालनवाला में इसका वर्चुअल मोड में शुभारंभ हुआ। इस दौरान वन मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि आज हर क्षेत्र में एआई का प्रचलन बहुत तेजी से बढ़ा है। अब वन निगम ने भी डिपो की सुरक्षा व रखरखाव के लिए एआई बेस्ट सिस्टम शुरू किया है। जो पूरे देश में अपनी तरह का पहला प्रयोग है। इससे डिपो में रखी लकड़़ी की अग्नि, चोरी इत्यादि से सुरक्षा तो बढ़ेगी ही डिपो के स्टाक मैनेजमेंट में भी सहायता मिलेगी। कहा कि ये प्रणाली अच्छे काम करने वालो के लिए एक अवसर है और गलत कार्य करन...