बुलंदशहर, नवम्बर 23 -- अब सहकारी समिति व विक्रेता उर्वरक वितरण में मनमानी नहीं कर सकेंगे। अब पीओएस मशीन में पूरा रिकार्ड होगा। उर्वरक वितरण में लगातार मिल रही शिकायतों के बाद पीओएस मशीनों में जियो-फेंसिंग को अनिवार्य कर दिया है। यह नई व्यवस्था जल्द ही लागू होने वाली है। जिला कृषि अधिकारी रामकुमार यादव ने बताया कि उर्वरक का वितरण पीओएस मशीन से होता है। तमाम सहकारी समिति और विक्रेता चहेते किसानों को चोरी-छुपे उर्वरक दे देते हैं। स्टॉक में उसे खारिज करने के लिए पीओएस मशीन में संबंधित किसानों के घर जाकर अथवा समिति व दुकान से अलग हटकर भी उनका अंगूठा मशीन में लगवा लेते हैं। निरीक्षण में अधिकारियों को कई बार स्टॉक और उसके वितरण में अंतर भी मिलता है। इस तरह की तमाम शिकायत आती रहती हैं। उन्होंने बताया कि भारत सरकार की एक टीम पिछले दिनों जिले में भ...