मुंगेर, जुलाई 15 -- मुंगेर, निज प्रतिनिधि। अब किसानों को मिलने वाले उर्वरक में विक्रेता कालाबाजारी नहीं कर पाएंगे। इसके लिये जिले के सभी उर्वरक विक्रेताओं को पुरानी ई. पॉश मशीन को वापस लेकर नयी ई. पॉश मशीन दी जा रही है। नई मशीन से विभिन्न योजनाओं के लिये अब अलग-अलग थंब देना होगा। पहले एक बार थंब देने के बाद कई योजनाओं की निकासी हो जाती थी। लेकिन अब नई मशीन से यह संभव नहीं होगा। इंडियन पोटास कंपनी पटना के अधिकारी लोकेश कुमार ने कहा कि उर्वरक के मामले में जो कालाबाजारी का काम चल रहा था अब इस मशीन से संभव नहीं होगा। उन्होंने कहा कि एक बार थंब देने से कई कार्य हो जाता था, जिसका लाभ विक्रेता उठा रहे थे। लेकिन अब इस मशीन में अलग-अलग योजनाओं के लिये अलग-अलग थंब आइडेंटिफिकेशन किसानों को देना होगा। एडवांस थंब किसी भी कीमत पर नहीं लिया जा सकेगा। --...