नई दिल्ली, अप्रैल 20 -- भारत की सबसे चहेती हैचबैक सुजुकी स्विफ्ट (Suzuki Swift) अब सिर्फ शहरों की शान नहीं रही। सुजुकी नीदरलैंड (Suzuki Netherlands) ने इसका एक दमदार और धांसू ऑफ-रोड वर्जन पेश किया है, जिसका नाम स्विफ्ट ऑलग्रिप FX (Swift AllGrip FX) पेश किया है। इस नए अवतार में स्विफ्ट (Swift) को मिला है ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) सिस्टम और एक रफ-एंड-टफ लुक, जो इसे एक एडवेंचर कार की तरह बना देता है। यह भी पढ़ें- पैसों का कर लीजिए इंतजाम, मार्केट में दस्तक देने जा रही 3 धांसू SUVक्या है खास स्विफ्ट ऑलग्रिप FX में?ऑफ-रोड लुक और दमदार डिजाइन: मारुति स्विफ्ट ऑलग्रिप FX (Swift AllGrip FX) को दिया गया है। एक मजबूत Thule रूफ रैक है, जिसमें एक्स्ट्रा टायर, स्नो ट्रैक्स जैसे सामान आसानी से फिट हो सकते हैं। LED लाइट बार को फ्रंट ग्रिल में सेट किया गया है...