पीलीभीत, जून 26 -- पीलीभीत, संवाददाता। अब उपाधि कालेज में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना की सिविल सेवा की क्लासेज संचालित की जाएगी। इसके लिए दो कमरे आवंटित किए गए हैं। शेष प्रतियोगी परीक्षाओं की क्लासेज ड्रमंड राजकीय इंटर कालेज में संचालित होती रहेगी। आने वाले दिनों में नए सत्र की अभ्युदय कोचिंग शुरू हो जाएगी। जनपद मुख्यालय पर ड्रमंड राजकीय इंटर कालेज परिसर में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना की कोचिंग सेंटर संचालित हो रही है, जहां पर नीट, जेईई, एसएससी, यूपीएससी, यूपीपीएससी आदि की मुफ्त तैयारी कराई जाती है। इस कोचिंग से पढ़ाई करने के बाद युवक-युवतियां सरकारी नौकरी पाने में सफल हुए हैं। नए सत्र 2025-26 में अभ्युदय कोचिंग चलाने के लिए टीचिंग स्टाफ की तैनाती की प्रक्रिया की जा रही है। उसके बाद कोचिंग में पढ़ाई शुरू हो जाएगी। जिला समाज कल्याण अधिकारी चं...