कानपुर, जुलाई 18 -- 20 जुलाई से आने-जाने में दो मिनट रुकेगी 36 साल के बाद उन्नाव में दिया स्टॉपेज कानपुर, प्रमुख संवाददाता। नई दिल्ली से लखनऊ वाया कानपुर चलने वाली स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस अब उन्नाव में दो मिनट रुककर चलेगी। इसका स्टॉपेज 20 जुलाई से शुरू होगा। स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस चलने के 36 सालों बाद इसका स्टॉपेज उन्नाव में पहली बार दिया है। यह ट्रेन वर्ष 1989 में दिल्ली से लखनऊ को चली थी। रेलवे अफसरों ने बताया कि 12003-12004 स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस में उन्नाव के रोजाना औसतन 25-30 यात्री कानपुर सेंट्रल आकर सफर करते हैं। इस लोड के मद्देनजर इसका ठहराव छह महीने के प्रयोग के तौर पर उन्नाव स्टेशन पर दिया गया है। रेलवे का अनुमान है कि उन्नाव में स्टॉपेज होने से इसका लोड तीन से चार गुना बढ़ जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...