बुलंदशहर, जुलाई 8 -- अब छोटे दुकानदारों और व्यापारियों के लिए सरकारी योजनाओं का लाभ उठाना और भी आसान हो गया है। उद्यम पोर्टल पर अब सिर्फ निर्माता या उद्यमी ही नहीं, बल्कि ट्रेडर्स और दुकानदार भी अपना पंजीकरण करा सकेंगे। इससे न सिर्फ पंजीकरण की संख्या में इजाफा होगा, बल्कि सरकारी योजनाओं का लाभ लेने वालों की पहुंच भी व्यापक हो जाएगी। उद्योग विभाग के अधिकारियों के अनुसार, उद्यम पोर्टल पर पंजीकरण कराने के बाद व्यापारियों को 5 लाख का निशुल्क दुर्घटना बीमा, कम ब्याज दर पर ऋण, सरकारी योजनाओं और सब्सिडी का लाभ, पेटेंट और बारकोड पंजीकरण पर सब्सिडी, तथा बिजली बिलों पर रियायत जैसी सुविधाएं मिलती हैं। यही वजह है कि अब ट्रेडिंग से जुड़े कारोबारी भी तेजी से पंजीकरण करा रहे हैं। कम दस्तावेजों में हो रहा पंजीकरण- पोर्टल पर पंजीकरण के लिए आवश्यक दस्तावेज...