हल्द्वानी, दिसम्बर 3 -- राजू वर्मा रामनगर। उत्तराखंड में वन निगम के डिपो से आसानी से लोगों को इमारत के लिए इस्तेमाल होने वाली विभिन्न ग्रेड की लकड़ियां मिल सकेंगी। इसके लिए वन निगम के अधिकारी लोगों की सुविधाएं और निगम की बिक्री को बढ़ाने के लिए योजना बना रहे हैं। लोग ठेकेदार से महंगे दामों में लकड़ियां खरीद कर मकान आदि में लगाने को मजबूर हो रहे थे। प्रदेश में रामनगर, हल्द्वानी, देहरादून एवं कोटद्वार में वन निगम के सेल्स डिविजन है। डिविजनों के डिपो में वनों से कटान की जाने वाली शीशम, साल, सागौन, कंजू, गुटेल, बकैन, रोहिनी समेत विभिन्न प्रजातियों की लकड़ियों के लॉट रखे जाते हैं। अधिकारियों के अनुसार, वन निगम में राज्य एवं बाहरी जगहों के ठेकेदार भी पंजीकृत हैं। खरीद प्रक्रिया ई-ऑप्शन के जरिए ठेकेदार वन निगम के लॉट की लकड़ियों खरीदते हैं। इसके बाद ...