देहरादून, अक्टूबर 10 -- फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए )की जांच के बाद गुरुवार को राज्य में 12 मेडिकल स्टोरों के लाइसेंस निरस्त कर दिए गए। जबकि दस दुकानों में बिक्री पर रोक लगाई गई। अपर आयुक्त एफडीए ताजबर सिंह जग्गी ने बताया कि गुरुवार को हरिद्वार में तीन, यूएसनगर में पांच और देहरादून में एक और नैनीताल में तीन मेडिकल स्टोर का लाइसेंस निरस्त कर दिया गया। इसमें एक जन औषधि केंद्र के अलावा अन्य सभी मेडिकल स्टोर हैं। मध्य प्रदेश और राजस्थान में कफ सिरप पीने से बच्चों की मौत के बाद से राज्य में छापेमारी अभियान चल रहा है। गुरुवार को प्रदेशभर में 100 से अधिक मेडिकल स्टोरों की जांच की गई। जग्गी ने बताया कि यह कार्रवाई दवाओं का स्टॉक ठीक से मेंटेन न करने, खरीद बिक्री का हिसाब न दिखाने, डॉक्टर के पर्चे के बिना मरीजों को दवा देने के मामले में की ...