भागलपुर, अप्रैल 30 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता अब ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर ही शिक्षकों की शिकायतों का समाधान हो सकेगा। इसको लेकर शिक्षा विभाग ने निर्देश जारी किया है। नई व्यवस्था के तहत शिक्षक वेतन भुगतान, अवकाश, सेवा संबंधित त्रुटियों, मध्याह्न भोजन योजना, सरकारी योजनाओं, भ्रष्टाचार, यौनाचार, स्थानांतरण और आपात स्थिति जैसे 12 विभिन्न श्रेणियों में शिकायतें दर्ज कर सकेंगे। शिकायतों का निष्पादन जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा किया जाएगा और अनुपालन प्रतिवेदन ई-शिक्षा कोष पर अपलोड किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...