प्रयागराज, फरवरी 18 -- महाकुम्भ में 24 और 25 फरवरी को तीन विश्व रिकॉर्ड बनाए जाएंगे। 24 फरवरी को जहां 15 हजार सफाई कर्मी एक साथ मेला क्षेत्र की सड़कों की सफाई करते दिखाई देंगे, वहीं 25 फरवरी को 10 हजार लोग गंगा पंडाल में हैंड प्रिंटिंग का रिकॉर्ड बनाएंगे और इसी दिन 500 से अधिक शटल बसों का संचालन होगा। प्रयागराज मेला प्राधिकरण ने पहले ई-रिक्शा के संचालन का रिकॉर्ड बनाने का प्रस्ताव रखा था, लेकिन भीड़ को देखते हुए अब शटल बसों का संचालन होगा। महाकुम्भ 2025 में चार विश्व रिकॉर्ड बनाए जाने थे। इसमें नदी सफाई का पहला विश्व रिकॉर्ड 14 फरवरी को बनाया गया। इसके बाद 15 से 17 तक होने वाले कार्यक्रम को भीड़ को देखते हुए स्थगित कर दिया गया था। अब शेष तीन विश्व रिकॉर्ड बनाने की तैयारी शुरू हो गई है। ओएसडी आकांक्षा राना ने बताया कि 24 फरवरी को 15 हजार स...