मधुबनी, अगस्त 26 -- मधुबनी । अब एक सितंबर 2025 से सरकारी कार्यालयों में ई-ऑफिस प्रणाली से ही पत्रचार होगा। सोमवार को डीआरडीए सभाकक्ष में सभी विभागों के वरीय पदाधिकारियों के साथ अंतर विभागीय समन्वय एवं कार्यालय गतिविधियों की समीक्षा बैठक में डीएम आनंद शर्मा ने यह निर्देश दिया। उन्होंने पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि अब 1 सितम्बर 2025 से जिले के सभी कार्यालयों में पत्राचार केवल ई-ऑफिस प्रणाली से ही होगा। डाक या ईमेल से पत्र भेजने की अनुमति नहीं होगी। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी एवं कार्यालय प्रधान इसे पूरी गंभीरता से लेकर अनुपालन कराना सुनिश्चित करेंगे। आदेश की अवहेलना करने वाले पदाधिकारियों एवं कर्मियों पर बिहार सरकारी सेवक आचरण नियमावली के तहत कार्रवाई होगी। मीटिंग में ग्रामीण कार्य विभाग,नहर प्रमंडल,लघु सिंचाई,स्थानीय क्षेत्र अभ...