पीलीभीत, मई 4 -- पीलीभीत, संवाददाता। स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में आईसीएमआर शॉर्ट टर्म स्टूडेंटशिप कार्यक्रम 2025 का प्रेरण सत्र आयोजित किया गया। इसमें बताया गया कि 31 मई से पहले इलेक्ट्रानिक प्रोजेक्ट मैनेजमेंट सिस्टम (ईपीएमएस) पोर्टल पर शोध परियोजना प्रोटोकॉल दर्ज करानी होगी। यह परियोजना तीन वर्ष में पूरी हो जाएगी। स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में बायोकेमिस्ट्री विभागध्यक्ष प्रो. डॉ. शिखा सक्सेना ने प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए आईसीएमआर शॉर्ट टर्म स्टूडेंटशिप कार्यक्रम 2025 का प्रेरण करते हुए संक्षिप्त विवरण दिया। फॉरेसिंक मेडिसिन विभाग और संस्थागत नैतिकता समिति के सदस्य सचिच प्रो. प्रेमचंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि आईसीएमआर शॉर्ट टर्म स्टूडेंटशिप-2025 शोध परियोजना के बारे में है। 31 मई 2025 से पहले इलेक्ट्रॉनिक प्रोजेक्ट ...