नई दिल्ली, अक्टूबर 26 -- भारतीय बाजार में लग्जरी कार बेचने वाली स्वीडिश ऑटोमोबाइल कंपनी वोल्वो अपने इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो में नया मॉडल जोड़ने वाली है। कंपनी 21 जनवरी, 2026 को अपनी लाइनअप में एक तीसरी इलेक्ट्रिक कार EX60 शामिल करेगी। जैसा कि नाम से पता चलता है, यह XC60 SUV का पूरी तरह से इलेक्ट्रिक वर्जन है। उम्मीद है कि यह प्रीमियम मिड-SUV सेगमेंट में वोल्वो के वॉल्यूम गेम में अहम भूमिका निभाएगी। टीजर इमेज में वोल्वो के सिग्नेचर हेडलैंप और टेल लैंप डिजाइन के साथ एक जानी-पहचानी शेप दिखाई देती है। यह मौजूदा ICE XC60 की स्क्वेयर लाइनों के मुकाबले ज्यादा क्रॉसओवर शेप भी दिखाती है। यह उस डिजाइन डायरेक्शन का भी संकेत है जिसे वोल्वो अपनी फ्यूचर की SUV लाइनअप के लिए अपना रही है। यह ज्यादातर मार्केट के लिए गोथेनबर्ग के पास वोल्वो के टॉर्सलैंडा प्...