नई दिल्ली, दिसम्बर 5 -- BMW की F 450 GS मोटरसाइकिल का भारतीय बाजार में लंबे समय से इंतजार किया जा रहा है। अब माना जा रहा है कि ये इंतजार अपकमिंग इंडिया बाइक वीक 2025 में खत्म होने वाल था। हालांकि, अब कंपनी इस इवेंट में इसकी लॉन्चिंग टाल दी है। दरअसल, नई रिपोर्ट के मुताबिक, जर्मन ब्रांड सालाना मोटरसाइकिलिंग कार्निवल का हिस्सा नहीं होगा, जिससे पता चलता है कि ऑफिशियल लॉन्च को आगे बढ़ा दिया गया है। डीलर सोर्स ने कन्फर्म किया है कि बाइक की डिलीवरी फरवरी 2026 के आखिर में शुरू होगी। यानी इसका ऑफिशियल लॉन्च उससे कुछ हफ्ते पहले हो सकता है। BMW F 450 GS का प्रोडक्शन तमिलनाडु में TVS की होसुर फैसिलिटी में पहले ही शुरू हो चुका है। यह जर्मन ब्रांड में नया एंट्री पॉइंट होगा और इसे भारत में लोकल लेवल पर बनाया जा रहा है, इसलिए उम्मीद है कि BMW इस बाइक को...