नई दिल्ली, सितम्बर 26 -- ब्रिटिश की ऑटोमोबाइल कंपनी बेंटले अपनी पहली इलेक्ट्रिक लग्जरी SUV के साथ इलेक्ट्रिक सेक्टर में एंट्री करने के लिए तैयार है। इसका ग्लोबल डेब्यू 2026 में किया जाएगा। इस कार का प्रोडक्शन 2027 में ब्रिटेन स्थित ब्रांड के क्रेवे प्लांट में शुरू होने की उम्मीद है।यह अर्बन SUV बेंटले के लिए एक बड़ा कदम माना जा रहा है, क्योंकि जो पारंपरिक रूप से बड़ी, ड्राइवर-चालित सेडान और ग्रैंड टूरर कारों के ग्राहकों को आकर्षित करती रही है। इलेक्ट्रिक SUV सेक्टर में कदम रखकर बेंटले न केवल ग्राहकों की बदलती प्राथमिकताओं के साथ तालमेल बिठा रही है, बल्कि युवा और शहरी ग्राहकों के लिए भी अपने दरवाजे खोल रही है। अगर यह बेंटले की स्पेसिफिक लग्जरी को अत्याधुनिक इलेक्ट्रिक व्हीकल परफॉर्मेंस के साथ जोड़ती है, तो यह SUV दुनियाभर में सबसे पसंदीदा ...