इस्लामाबाद, मई 22 -- ऑपरेशन सिंदूर में भारत से मार खाने के बाद पाकिस्तान की सरकार और सेना किसी तरह अपनी फजीहत बचाने में जुटे हैं। इसी के तहत एक तरफ सेना प्रमुख आसिम मुनीर को फील्ड मार्शल बना दिया गया है तो वहीं सरकार चाहती है कि किसी तरह भारत से रिश्ते सामान्य हो जाएं। इसी क्रम में शहबाज शरीफ ने अब इस्लामिक दुनिया के रहनुमा कहे जाने वाले सऊदी अरब से गुहार लगाई है। शहबाज शरीफ का कहना है कि भारत और पाकिस्तान के बीच वार्ता की बहुत जरूरत है और इसके लिए सऊदी अरब एक तटस्थ स्थान हो सकता है। शहबाज शरीफ ने इसके अलावा आसिम मुनीर के प्रमोशन का भी क्रेडिट लेने की कोशिश की है। शरीफ ने कहा कि मैंने पार्टी के मुखिया नवाज शरीफ से सलाह के बाद यह फैसला लिया गया है। उनका यह दावा भी अहम है क्योंकि कयास यही लग रहे हैं कि आसिम मुनीर ने अपना प्रमोशन खुद लिया है...