छपरा, जुलाई 16 -- इवीएम डिमांस्ट्रेशन सेंटर का जिलाधिकारी ने किया उद्घाटन जिला मुख्यालय समेत समेत अनुमंडल मुख्यालय पर कराया जाएगा डमी मतदान छपरा, नगर प्रतिनिधि। जिले मुख्यालय समेत मढ़ौरा और सोनपुर अनुमंडल में डमी मतदान का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान लोग वास्तविक इवीएम पर वोट डालेंगे। उन्हें इवीएम के प्रयोग की विस्तृत जानकारी भौतिक और डिजिटल रूप में दी जाएगी। उक्त बातें जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अमन समीर ने समाहरणालय स्थित निर्वाचन शाखा में इवीएम डिमांस्ट्रेशन सेंटर का उद्घाटन करते हुए कही। उन्होंने स्वयं बैलेट यूनिट में बटन दबा कर मत डाला और डमी चुनाव चिन्ह का वीवीपैट के प्रिंटेड पर्ची का मिलान किया। उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग द्वारा इवीएम जागरूकता पर विशेष अभियान चलाया जाता है। इसका लक्ष्य जनता को इवीएम के प्रयोग से यूजटू...