नई दिल्ली, अक्टूबर 7 -- भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों (EVs) को लेकर एक बड़ी खुशखबरी आई है। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को घोषणा की कि अगले 4 महीने से 6 महीनों में इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमत पेट्रोल कारों के बराबर हो जाएगी। यह बयान भारत के ऑटो सेक्टर के लिए एक गेम-चेंजर फैसला साबित हो सकता है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- मारुति का नया कीर्तिमान! बन गई जम्मू-कश्मीर में रेल से कार भेजने वाली पहली कंपनी EV अब आम जनता की पहुंच में गडकरी ने 20वें FICCI हायर एजुकेशन समिट 2025 में कहा कि अगले कुछ महीनों में इलेक्ट्रिक वाहनों की लागत पेट्रोल वाहनों जितनी हो जाएगी। उन्होंने बताया कि नई तकनीक, बड़े पैमाने पर उत्पादन और सरकार की ई-मोबिलिटी नीतियों के कारण EV की लागत तेजी से घट रही है। इससे भार...