सीवान, जनवरी 26 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। मॉडल अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में इलाज कराने वालों को अब ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन व दवाएं दी जाएंगी। इसकी शुरूआत शुक्रवार से सुचारू रूप से कर दी गयी है। इमरजेंसी वार्ड में इलाज के लिए आए रोगी के परिजन परिसर में संचालित किए जा रहे रजिस्ट्रेशन कांउटर पर पर्ची बनवा सकेंगे। इस सेवा की शुरूआत करने के पीछे मैनुअल पर्ची से छूटकारा, रैंकिंग में सुधार व पारदर्शिता की बनी रहने की बात बतायी जा रही है। शनिवार को भी मॉडल अस्पताल के इमरजेंसी में मरीजों के इलाज के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कार्य किया जा रहा था। मिले एक आंकड़े के अनुसार रात के बारह बजे से लेकर आज शाम के साढ़े तीन बजे तक करीब 170 रजिस्ट्रेशन कराया गया था। ऑनलाइन नहीं दिखने से रैंकिंग पर भी पड़ता था प्रभाव बताया गया कि इमरजेंसी में मरीजों के इलाज के लिए पहल...