नई दिल्ली, दिसम्बर 26 -- अगर आप भी Nothing के सब-ब्रांड CMF का स्मार्टफोन चला रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। कंपनी अपने कुछ और स्मार्टफोन्स तक लेटेस्ट अपडेट को पहुंचा दिया है। एक रिपोर्ट के अनुसार, नथिंग अपने नए Android 16 ओएस पर बेस्ड कस्टम स्किन अपडेट को ज्यादा स्मार्टफोन मॉडल में ला रहा है। कंपनी ने हाल ही में कुछ जरूरी बग्स की वजह से Nothing OS 4.0 का रोलआउट रोक दिया था, लेकिन अब अपडेट फिर से तेजी से जारी किया जा रहा है। इस बार, ब्रांड के बजट फोन, CMF Phone 2 Pro और CMF Phone 1 को यह अपडेट मिल रहा है। चलिए डिटेल में जानते हैं सबकुछ...सीएमएफ के इन स्मार्टफोन्स के लिए आ गया नथिंग ओएस 4 नवंबर 2025 में, Nothing OS 4.0 का स्टेबल बिल्ड Nothing Phone (2), Phone (2a), और Phone (2a) Plus के लिए जारी किया गया था। अब, कंपनी CMF Phone 2 Pro, C...