नई दिल्ली, जुलाई 25 -- आम आदमी पार्टी ने एक बार फिर दिल्ली सरकार पर बुलडोजर चलाने की तैयारी करने का आरोप लगाया है। पार्टी का कहना है कि अब दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की विधानसभा शालीमार बाग में ही बुलडोजर चलने वाला है और इसके लिए नोटिस भी लगा दिया गया है। आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने शुक्रवार को कहा, अब बीजेपी सरकार दो और इलाकों की झुग्गियों पर बुलडोजर चलवाएगी। उन्होंने कहा, दिल्ली में चुनाव के दौरान PM मोदी और BJP द्वारा 'जहां झुग्गी-वहां मकान' की गारंटी दी गई लेकिन सरकार में आते ही गरीबों के घरों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा, अब CM रेखा गुप्ता की विधानसभा में इंदिरा कैंप की झुग्गियों पर 15 दिन में बुलडोजर चलाने का नोटिस लगा दिया गया है। इसके अलावा शाहदरा की लाल बाग की झुग्गियों पर 31 जुलाई को बुलडोजर चलाने का नोटिस...