इटावा औरैया, जनवरी 30 -- सैफई। संवाददाता अब इंडियन आयल और एचपीसीएल की पाइप लाइनों की सुरक्षा की जिम्मेदारी इंडियन आर्मी को दी गयी है। इंडियन आर्मी की 13 सदस्यीय टीम ने लेफ्टिनेंट कर्नल के नेतृत्व में सैफई तहसील क्षेत्र से गुजरी आयल कंपनियों की पाइप लाइन का निरीक्षण किया। टीम ने उन संभावित स्थानों को चिन्हित भी किया जिन स्थानों पर पहले चोरी की घटनायें हो चुकी हैं। को मजबूत करने के लिए पेट्रोलिंग की। बढ़ती चोरी और दुर्घटनाओं कों रोकने के लिए आर्मी ने पेट्रोलिंग की और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की टूंडला-गौरैया पाइपलाइन, जो कानपुर तक जाती है, और एचपीसीएल की रेवाड़ी-कानपुर पाइपलाइन इसी क्षेत्र से गुजरती हैं। इन दोनों पाइप लाइनों से ही डीजल पेट्रोल की आपूर्ति की जाती है। पाइप लाइनों को काटकर आयल चोरी करने के पहले हुये म...