छपरा, मार्च 12 -- छपरा, हमारे संवाददाता। छपरा के जयप्रकाश विश्वविद्यालय कैंपस में स्थित लोकनायक इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र-छात्राओं को इलाज के लिए कहीं बाहर जाना नहीं पड़ेगा। स्वास्थ्य विभाग ने पहल करते हुए इंजीनियरिंग कॉलेज कैंपस में उप-स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना की है। डीएम अमन समीर ने उप-स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन बुधवार को किया। इस उप-स्वास्थ्य केंद्र के उद्घाटन से छात्रों को अपनी स्वास्थ्य समस्याओं के लिए अब जिले के अस्पतालों या निजी क्लीनिकों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। जिलाधिकारी अमन समीन ने बताया कि पहले छोटे-छोटे इलाज के लिए छात्रों को बाहर जाना पड़ता था, लेकिन अब इस केंद्र के खुलने से उन्हें काफी सहूलियत होगी। उप-स्वास्थ्य केंद्र में एएनएम की प्रतिनियुक्ति की गई है, जो छात्रों को प्राथमिक उपचार देने के साथ-साथ आवश्यक जांच भी कर...