नई दिल्ली, जनवरी 16 -- भारतीय बाजार में टाटा की न्यू सिएरा हिट हो चुकी है। अब कंपनी इसके इलेक्ट्रिक मॉडल को लाने की तैयारी कर रही है। माना जा रहा है कि इस नए साल में सिएरा EV कंपनी का बड़ा लॉन्च होगा। उम्मीद है कि यह इलेक्ट्रिक SUV अपनी बैटरी आर्किटेक्चर हैरियर EV के साथ शेयर करेगी और इसके बड़े पैक से एक बार चार्ज करने पर 500Km से ज्यादा की रियल-वर्ल्ड ड्राइविंग रेंज मिलने की उम्मीद है। इसमें DC फास्ट चार्जिंग के साथ-साथ बाई-डायरेक्शनल चार्जिंग कैपेबिलिटी भी मिलेगी। कंपनी ने पहले ही 2026 के लिए तीन EV लॉन्च की पुष्टि कर दी है, जिसमें पंच EV फेसलिफ्ट और इसका पहला अविन्या-बेस्ड प्रोडक्शन मॉडल शामिल है। कर्व EV से ऊपर पोजिशन की गई, यह इलेक्ट्रिक सिएरा उन खरीदारों को टारगेट करेगी जो ज्यादा प्रीमियम मिडसाइज फाइव-सीटर कार ढूंढ रहे हैं, जबकि इसम...