मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 16 -- जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कहा है कि उत्सवी माहौल में चुनाव में संपन्न कराई जाए। यह पूरी तरह स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण हो। वे गुरुवार को जिला सभागार में सभी कोषांगों के नोडल, वरीय, निर्वाची व सहायक निर्वाची पदाधिकारियों के साथ चुनाव की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक कर रहे थे। जिलाधिकारी ने मतदान दिवस पर पोलिंग पार्टियों की सुगमता के लिए जिलाधिकारी ने रिंग सर्विस बसें चलाने का निर्देश दिया। इससे विशेष रूप से महिला कर्मियों को अपने घर से मतदान केंद्र पहुंचने और घर वापसी में सुविधा मिलेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि मुजफ्फरपुर जिले के 11 विधानसभा क्षेत्रों के सभी मतदान केंद्रों पर लाइव वेबकास्टिंग की जाएगी। वेबकास्टिंग का उद्देश्य मतदान प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित करना और रिय...