नई दिल्ली, मार्च 17 -- - वित्त मंत्री ने ऐप का किया शुभारंभ, कॉरपोरेट से इंटर्नशिप प्रोग्राम में शामिल होने की अपील नई दिल्ली। विशेष संवाददाता केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के लिए मोबाइल एप्लिकेशन (ऐप) की शुरुआत की है। सोमवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ऐप्लीकशन का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने कॉरपोरेट (कंपनियों) से आह्वान किया कि वह इंटर्नशिप कार्यक्रम में शामिल हों, जिससे देश में अधिक संख्या में युवाओं को कौशल विकास के लिहाज से प्रशिक्षित किया जा सके। उन्होंने सांसदों से भी अपील की कि वह युवाओं को योजना से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित करें। ऐप के माध्यम से युवाओं को इंटर्नशिप से जुड़ी सारी जानकारी आसानी से उपलब्ध होगी। योग्यता के हिसाब से किस क्षेत्र व कंपनी में इंटर्नशिप के अवसर मौजूद हैं। कैसे इंटर्नशि...