बांका, मई 11 -- बांका। निज प्रतिनिधि। समाज में ग्रास रूट पर खडे लोगों तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने में आशा कार्यकर्ता मील का पत्थर साबित हो रही हैं। जिससे आशा कार्यकर्ताओं को और अधिक सशक्त बनाया जा रहा है। जिससे वे समाज में बीमारियों से जुडी हर गतिविधियों पर नजर रखते हुए उसकी जानकारी साझा कर सकें। इसके लिए ग्रामीण इलाकों में तैनात आशा कार्यकर्ताओं को डिजिटल तौर से प्रशिक्षित किया जा रहा है। अब आशा कार्यकर्ता गर्भवती महिलाओं के साथ ही डायरिया, फाइलेरिया, मलेरिया सहित अन्य संक्रमित बीमारियों पर भी नजर रखेंगी। वे अपने क्षेत्र में इस तरह के रोगी मिलने पर एम आशा एप के माध्यम से तुरंत स्वास्थ्य विभाग को ऑनलाइन इसकी जानकारी देंगी। इसके बाद एक क्लिक पर सूचना डालते ही जिला व राज्य स्तर पर इसकी मॉनिटरिंग शुरू हो जाएगी। इससे इस तरह की खतरनाक बीमारिय...