पटना, अप्रैल 8 -- बिहार में सिंघम के नाम से मशहूर और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (वीआरएस) ले चुके शिवदीप लांडे ने हिंद सेना नाम से नई पार्टी बनाकर बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। शिवदीप लांडे ने मंगलवार को पटना में पार्टी की घोषणा करते हुए कहा कि अब आर या पार होगा और राज्य की 243 विधानसभा सीटों पर नाम अलग हो सकता है लेकिन हर सीट पर शिवदीप लांडे ही चुनाव लड़ेगा। याद दिला दें कि पूर्णिया जोन के आईजी पद पर तैनात रहे महाराष्ट्र के मूल निवासी शिवदीप लांडे ने पिछले साल सितंबर में इस्तीफा दे दिया था और कहा था कि वो बिहार से नहीं जाएंगे और इसी राज्य को अपनी कर्मभूमि बनाएंगे। पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस में शिवदीप लांडे ने बताया कि हिंद सेना का गठन 7 अप्रैल को किया गया है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि अब उनके बो...