प्रयागराज, नवम्बर 10 -- प्रयागराज, कार्यालय संवाददाता। आर्य कन्या डिग्री कॉलेज ने बीएएलएलबी (पांच वर्षीय) द्वितीय वर्ष की फीस में पांच हजार रुपये की कटौती कर दी है। अब यह फीस इलाहाबाद विश्वविद्यालय (इविवि) के बराबर होगी। इविवि में बीएएलएलबी द्वितीय वर्ष की फीस 45 हजार रुपये है, जबकि संबद्ध महाविद्यालय आर्य कन्या डिग्री कॉलेज में 50 हजार रुपये लिए जा रहे थे। कई दिनों से फीस घटाने की मांग को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ता लगातार आंदोलनरत थे। एबीवीपी का आरोप था कि कॉलेज प्रशासन छात्राओं से विश्वविद्यालय के निर्धारित शुल्क से अधिक वसूली कर रहा था। एबीवीपी के महानगर मंत्री प्रतीक मिश्रा सूरज ने कहा कि यह जीत छात्र एकता और संगठन की दृढ़ प्रतिबद्धता की विजय है। सह-मंत्री अभिनव पांडेय ने कहा कि हमारा उद्देश्य केवल न्याय...