रांची, नवम्बर 4 -- रांची, संवाददाता। डाक विभाग ने ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बड़ा कदम उठाया है। रांची रेलवे मेल सर्विस (आरएमएस) में स्पीड पोस्ट और पार्सल की बुकिंग अब चौबीसों घंटे शुरू कर दी गई है। पहले यह सुविधा केवल सुबह 6 से रात 10 बजे तक ही उपलब्ध थी। लेकिन, बढ़ते डाक ट्रैफिक और ग्राहकों की जरूरतों को देखते हुए इसे 24 घंटे करने का निर्णय लिया गया है। नई व्यवस्था के तहत आरएमएस में अब तीन शिफ्ट में कर्मियों की ड्यूटी तय की गई है। रात की शिफ्ट में एक कर्मी की ड्यूटी रहेगी, ताकि देर रात भी ग्राहक अपने पार्सल और स्पीड पोस्ट की बुकिंग कर सकें। डाक अधिकारियों के अनुसार, 24 घंटे बुकिंग सुविधा शुरू होने से मेल प्रोसेसिंग की गति भी बढ़ेगी और डाक की डिलीवरी पहले की तुलना में तेज होगी। साथ ही, यह सेवा ई-कॉमर्स से जुड़े छोटे व्यापारि...