शिलॉन्ग, जून 11 -- चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में नया अपडेट सामने आया है। शिलॉन्ग की एक अदालत ने आरोपी सोनम रघुवंशी और उसके कथित लवर समेत सभी पांच आरोपियों को आठ दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। पूर्वी खासी हिल्स जिले के एसपी विवेक सिम ने बताया कि पुलिस ने सभी आरोपियों की 10 दिन की रिमांड मांगी थी। इसके बाद अदालत ने 8 दिन की पुलिस हिरासत मंजूर की है। एक सीनियर अफसर ने बताया कि मेघालय पुलिस सोनम को मंगलवार आधी रात को उत्तर प्रदेश से और अन्य आरोपियों को बुधवार को मध्य प्रदेश से ट्रांजिट रिमांड पर यहां लेकर आई। अधिकारी ने बताया कि स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम ने सोहरा में क्राइम सीन को फिर से बनाने के लिए आरोपियों की पुलिस हिरासत मांगी। उन्होंने बताया कि एसआईटी ने इंदौर से गिरफ्तार आरोपियों के लिए छह दिन की रिमांड और गाजीपुर से गिरफ्...