झांसी, नवम्बर 19 -- अब यदि आपकी कार घर के बाहर गली में खड़ी है तो आपको नगर निगम को इसका शुल्क अदा करना होगा। उत्तर प्रदेश सरकार की नई पार्किंग नियमावली के अनुसार घर के बाहर सड़क पर रात को कार खड़ी करने पर पार्किंग शुल्क ले जाने का प्रावधान किया गया है। इसे महानगर में लागू किया जाना है। इसे कैसे लागू किया जाए, कितना शुल्क निर्धारित किया जाए, इस बात को लेकर नगर निगम प्रशासन कर रहा है। बाद में इसे की बैठक में पेश किया जाएगा इस नियम के गुण-दोषों पर चर्चा जाएगी। बाद में सदन की सहमति पर इसे झांसी महानगर में लागू किया जा सकेगा। प्रदेश सरकार ने बीते दिनों नगर निगम (पार्किंग स्थान पर सन्निर्माण अनुरक्षण और प्रचालन) नियमावली-2025 को मंजूरी दी है। नगर विकास विभाग की ओर से अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। अब यूपी के लोगों को अपने घर के बाहर गाड़ी खड़ी क...