नई दिल्ली, जुलाई 21 -- कई बार सड़क पर नियमों की अनदेखी के मामले आपकी नजर में भी आते होंगे, कहीं कोई रेड लाइट तोड़ रहा है, तो कहीं गलत लेन में कार चली आ रही है या फिर कोई नो-पार्किंग जोन में गाड़ी लगाकर चला गया है। ऐसे में ट्रैफिक पुलिस की जिम्मेदारी बढ़ जाती है और पुलिस हर जगह तो नहीं रह सकती। इसी के दिल्ली पुलिस ने Traffic Prahari ऐप को इसके सॉल्यूशन की तरह पेश किया है। दिल्ली पुलिस के Traffic Prahari ऐप के जरिए आम नागरिक भी ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों के खिलाफ चालान कर दर्ज करा सकते हैं। इस तरह आप बिना यूनिफॉर्म के ट्रैफिक पुलिस की भूमिका निभा सकते हैं और आपको सिर्फ स्मार्टफोन की जरूरत पड़ेगी। हम आपको आसान स्टेप्स बता रहे हैं, जिनको फॉलो करते हुए आप चालान काट पाएंगे। यह भी पढ़ें- Airtel यूजर्स को फ्री मिला Rs.17000 वाला AI ऐप, निकल गया Ch...