नई दिल्ली, दिसम्बर 20 -- अप्रिलिया ने इंडिया बाइक वीक 2025 में RS 457 सुपरस्पोर्ट के लिए 3 नए कलर स्कीम पेश किए हैं। ये नए कलर स्कीम जनवरी 2026 तक भारत में लॉन्च होने की उम्मीद है। इनमें से सबसे प्रीमियम वाले में कुछ एक्सेसरीज स्टैंडर्ड के तौर पर मिलेंगी। इन 3 कलर्स में आर्सेनिक येलो, स्नेक ब्लू और रेसिंग रेप्लिका शामिल हैं। आर्सेनिक येलो थोड़ा हल्का शेड है, जिसमें ओवरऑल डार्क फिनिश और ब्राइट येलो ग्राफिक्स हैं। इसके अलावा, इस कलर स्कीम में रेड कलर के रिम्स हैं, जो इसे ओवरऑल स्पोर्टी लुक देते हैं। दूसरी तरफ, स्नेक ब्लू बॉडी पर ब्लू फिनिश और ब्राइट रेड ग्राफिक्स के साथ थोड़ा ज्यादा आकर्षक दिखता है। यह हमें RS 660 पर उपलब्ध ब्लू मार्लिन कलर स्कीम की याद दिलाता है। आर्सेनिक येलो की तरह, इस कलर में भी रेड कलर के रिम्स हैं। रेसिंग रेप्लिका कलर...