नई दिल्ली, जुलाई 18 -- अभी तक आपने सुना होगा कि ChatGPT कोडिंग कर सकता है और मुश्किल सवालों को भी चुटकियों में जवाब दे सकता है। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि चैटजीपीटी अब आपके लिए शॉपिंग भी करेगा। जी हां, यह सच है। कल्पना कीजिए कि आप चैटजीपीटी से कहें, "मुझे 6,000 रुपये से कम कीमत का एक नेवी लिनेन ब्लेजर ढूंढ दो और शुक्रवार तक उसकी डिलीवरी करवा दो," और फिर देखें कि कैसे असिस्टेंट वेबसाइट खोल रहा है, कीमतों की तुलना कर रहा है और ऑर्डर दे रहा है, जबकि आप बस कॉफी पी रहे हैं। ओपनएआई का ChatGPT Agent, एक ऐसा चैटबॉट वर्जन जो आपकी ओर से ब्राउज, क्लिक और खरीदारी कर सकता है। सीएनबीसी ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि ओपनएआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने 17 जुलाई को इसके लॉन्च के बाद एक्स पर एक ब्लॉग पोस्ट में कहा, "एजेंट एआई सिस्टम के लिए कैपेबिलिटी के एक न...