नई दिल्ली, सितम्बर 4 -- त्योहारी सीजन से ठीक पहले सरकार ने टू-व्हीलर पर GST दरों में बड़ा बदलाव कर दिया है। अब 350cc से बड़ी इंजन क्षमता वाली बाइक्स पर GST 31% से बढ़ाकर 40% कर दिया गया है। यानी आने वाले दिनों में प्रीमियम और हाई-परफॉर्मेंस बाइक्स की कीमतें और ज्यादा बढ़ने वाली हैं। दूसरी ओर 350cc से छोटी बाइक्स पर ग्राहकों को राहत मिली है। इन पर GST 28% से घटाकर 18% कर दिया गया है। इसका सीधा असर रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield), बजाज (Bajaj) और KTM जैसी कंपनियों की सेल्स पर पड़ेगा। आइए जानते हैं कि आने वाले समय में कौन सी बाइक्स की कीमतें घटेंगी और बढ़ेंगी? यह भी पढ़ें- GST कटौती से सस्ती हो गईं स्विफ्ट, वैगनआर, बलेनो, फ्रोंक्स; आपका इतना फायदा होगारॉयल एनफील्ड 350cc के नीचे राहत अब रॉयल एनफील्ड 350cc से कम इंजन वाली बाइक्स की कीमतें कम हो ज...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.