बुलंदशहर, सितम्बर 22 -- कल्याण सिंह राजकीय मेडिकल कॉलेज से सम्बद्ध जिला अस्पताल और महिला अस्पताल में तैनात डॉक्टर और कर्मचारियों को आने-जाने के समय हाजिरी लगानी होगी। लापरवाही बरतने वाले डॉक्टर और कर्मचारियों पर अंकुश लगाने के लिए यह निर्णय लिया गया है। अब कल्याण सिंह राजकीय मेडिकल कॉलेज में संबद्ध होने के बाद जिला महिला और पुरुष अस्पताल में संयुक्त रूप से डॉक्टर-कर्मचारी कार्य कर रहे हैं। इनमें कुछ डॉक्टर और कर्मचारी ऐसे हैं जो अपनी मनमर्जी से आते और जाते हैं। इससे अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाएं बिगड़ रही हैं। इसको लेकर मेडिकल कालेज प्राचार्य ने दिन में दो बार पंजिका में उपस्थिति दर्ज कराने का निर्देश दिया है। सभी डॉक्टर, अधिकारी और कर्मचारी ड्यूटी आने के निर्धारित और जाने के समय चिकित्सा अधीक्षक कक्ष में जाकर उपस्थिति लगाएंगे। मेडिकल कालेज...