हल्द्वानी, सितम्बर 5 -- हल्द्वानी। काठगोदाम रेलवे स्टेशन से प्रतिदिन सुबह पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के लिए रवाना होने वाली संपर्क क्रांति एक्सप्रेस का मार्ग शनिवार को बदला जाएगा। भारी बारिश के कारण दिल्ली में यमुना नदी के पुल पर पानी भर गया है, जिसके चलते यह ट्रेन पुरानी दिल्ली के बजाय आनंद विहार टर्मिनल से होकर जाएगी। काठगोदाम रेलवे स्टेशन के अधीक्षक डीएस बोरा ने बताया कि यमुना पुल पर जलभराव की स्थिति को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...