संवाददाता, नवम्बर 28 -- Aadhaar and Apaar ID mandatory : निःशुल्क शिक्षा यानी आरटीई के तहत निजी विद्यालयों में गरीब परिवारों के बच्चों को दाखिला दिलाने की प्रक्रिया इस वर्ष और सख्त हो गई है। शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि अब अभिभावक और बच्चे दोनों के आधार कार्ड अनिवार्य होंगे। इसके साथ ही एक बड़ा परिवर्तन यह भी है कि पहले से आरटीई में चयनित और अध्ययनरत बच्चों के लिए अपार आईडी का जनरेट होना जरूरी किया गया है। अपार आईडी न होने पर उन्हें फीस प्रतिपूर्ति और वित्तीय सहायता का लाभ नहीं मिलेगा। पहले आधार कार्ड की अनिवार्यता लागू नहीं थी। जिला समन्वयक वीरू प्रजापति ने बताया कि इस वर्ष आरटीई प्रवेश प्रक्रिया को पूरी तरह ऑनलाइन निगरानी में लाया जाएगा। आवेदन से लेकर प्रवेश तक प्रत्येक चरण पर बच्चों की संख्या, प्रवेश के प्रयास और असफलता के कारण दर...