खगडि़या, जुलाई 27 -- खगड़िया । नगर संवाददाता आत्मा के जिला एवं प्रखंडस्तर पर तैनात कर्मियों व अधिकारियों का शनिवार से बायो मैट्रिक पद्धति से उपस्थिति दर्ज की जा रही है। इसकी जानकारी देते हुए जिला कृषि पदाधिकारी अविनाश कुमार ने बताया कि जिला एवं प्रखंड कार्यालय में बायो मैट्रिक मशीन लगाया गया है। कर्मियोंने उपस्थिति दर्ज करना भी शुरू कर दिया है। बायोमैट्रिक उपस्थिति के अनुसार ही प्रतिमाह उपस्थिति की मॉनीटरिंग एवं वेतन का भुगतान किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...