हरदोई, नवम्बर 4 -- हरदोई। गरीबी शिक्षा की राह में बाधा न बन जाए इसके लिए शिव नाडर फाउंडेशन द्वारा संचालित विद्याज्ञान स्कूल में मेद्यावियों को प्रवेश देकर उनकी पढ़ाई की जिम्मेदारी ट्रस्ट निभाता है। प्रवेश परीक्षा में अधिक से अधिक मेद्यावियों को मौका मिल सके इसके लिए शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए आयोजित निशुल्क प्रवेश परीक्षा की अंतिम तिथि बढ़ाई गई है। ट्रस्ट की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार अब प्रारंभिक लिखित प्रवेश परीक्षा अब 30 नवंबर को आयोजित की जाएगी। विद्यालय प्रशासन ने अभ्यर्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 8 नवंबर तक बढ़ाने का निर्णय लिया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विजय प्रताप सिंह ने बताया कि पहले आवेदन की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर निर्धारित थी, लेकिन अभ्यर्थियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए इसमें विस...