नई दिल्ली, जुलाई 1 -- लखनऊ के बाद आजमगढ़ में एक ही परिवार में तीन लोगों की मौत की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। घरेलू कलह में एक युवक ने परिवार के चार लोगों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इसके बाद खुद को भी गोली से उड़ा लिया। वारदात में मां-बेटे की मौत हो गई। सात साल की बेटी की हालत गंभीर है। पत्नी पर भी गोली चलाई लेकिन उसने भागकर अपनी जान बचा ली। वारदात को अंजाम देने वाला युवक वाराणसी में पेट्रोल पंप पर काम करता है। घटना जहानागंज कस्बे के मुस्तफाबाद में हुई। पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। गंभीर रूप से घायल बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मंगलवार की दोपहर शराब के नशे में वह घर पहुंचा और परिवार वालों पर ताबड़तोड़ गोली चलाने लगा। अपनी मां और चार साल के बेटे क...