गुड़गांव, अक्टूबर 4 -- गुरुग्राम, संवाददाता। जिस तरह से स्वच्छ हवा का स्तर कम हो रहा है उसे देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि अब वह दौर शुरू हो रहा है जिसमें सांस लेने के लिए स्वच्छ हवा नहीं मिलेगी। यह सिलसिला लगभग मार्च तक चलेगा। हर वर्ष अक्तूबर से लेकर मार्च तक शहर में ऐसी स्थिति बनी रहती हैं कि 24 घंटे में कभी स्वच्छ हवा नहीं मिलती। शहर में 2-3 दिन पहले तक वायु प्रदूषण पीएम 2.5 का स्तर 80-90 और 100 तक दर्ज होता रहा है लेकिन अब यह बढ़ रहा है। शनिवार को शहर में पीएम 2.5 का स्तर 176 दर्ज किया गया। जबकि पीएम 2.5 का स्तर 50 से अधिक होना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है। शनिवार को शहर के बीचों बीच मिनी सचिवालय के पास पीएम 2.5 का स्तर 176 और ग्वाल पहाड़ी के पास पीएम 2.5 का स्तर 108 तथा सेक्टर पीएम 2.5 का स्तर 170 दर्ज किया गया। वायु प्रदूष्रण...